रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोविड संक्रमण के चलते गुप्तकाशी में स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर तैनात चिकित्सीय टीम को वैक्शीनेशन के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण सुव्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश देने के साथ ही चिकित्सालय वार्ड्स का भी निरीक्षण किया।
श्री केदारनाथ धाम से लौटे जिलाधिकारी ने सोमवार को गुप्तकाशी के एलोपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए कोविड से संक्रमित मरीजों के लिए यहां पर 10 वार्ड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाने हेतु प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से उक्त वार्ड का रिनोवेशन कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इससे शीघ्र ही दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों को कोविड केयर सेंटर की सुविधा उनकी ग्राम सभा के समीप उपलब्ध हो सकेगी।
निरीक्षण के दौरान डाॅ. गोपाल सजवाण, चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय फार्मासिस्ट सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।