देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विधायक की उपस्थिति में डूंगा -मसूरी वाया हाथीपांव मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग, वन एवं एन.एच.ए.आई के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने पर्यटन स्थल मसूरी तक पंहुच मार्ग बनाने के लिए नन्दा की चौकी-डूंगा होते हुए मोटर मार्ग का निर्माण के प्रस्ताव बनाने के निर्देश एन.एच.ए.आई के अभियन्ता को दिये। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल मसूरी पंहुचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जाना आवश्यक है। इस मार्ग को बनाने के लिए एन.एच.ए.आई को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस मार्ग का अलाईमेंट करते हुए विभिन्न स्थानों पर वृक्षों के कटिंग का कार्य कम से कम करते हुए प्रस्ताव तैयार किये जायें। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग बनने से पर्यटकों को आवागमन की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंनें एन.एच.ए.आई के अभियन्ता से कहा कि मसूरी पंहुच के लिए नन्दा की चैकी के साथ ही पौटा से प्रेमनगर वाले मार्ग से भी जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक मार्ग के निर्माण के साथ ही डूंगा के पास खाने-पीने की व्यवस्था वाले वाणिज्यिक गतिविधियों तथा मसूरी के पास पार्किंग स्थलों का भी चयन कर लिया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नंदा की चैकी से डूंगा होते हुए मसूरी तक बनने वाले 27 किमी मोटर मार्ग में विभिन्न स्थानों जहां पर चढ़ाई अधिक है या जहां पर हैयरपिन बैंड हों ऐसे स्थानों पर ब्रीज का भी प्रस्ताव किया जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मसूरी वैकल्पिक मार्ग में आ रहे वन अधिनियम के अनुरूप शीघ्रता से कार्यवाही करायें, जिससे अलग-अलग मार्गों से भी लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सके।
बैठक में माननीय विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर ने डूंगा-मसूरी वाया हाथी पांव मोटर मार्ग के सम्बन्ध में अपने विचार/सुझाव दिये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कालसी एस.पी शर्मा, उप जिलाधिकारी विकासनगर सौरभ असवाल, एन.एच.ए.आई के परियोजना प्रबन्धक पंकज मोर्या, लो.नि.वि के अधिशासी अभियन्ता जे.एस चैहान, वन विभाग मसूरी एवं विकासनगर के एस.डी.ओ, जिला योजना समिति के सदस्य यशपाल सिंह तथा मसराज पट्टी के प्रधान दीवान सिंह पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।