रुद्रप्रयाग। जनपद में 07 जुलाई से 21 जुलाई 2022 तक सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक में डाॅ. विमल गुसांई ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि मानसून के दृष्टिगत बच्चों में डायरिया की अधिकता के कारण शिशु एवं बाल मृत्यु दर रोकने के उद्देश्य से जनपद में 07 से 21 जुलाई, 2022 तक सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस के पैकेट एवं डायरिया से ग्रस्त बच्चों को 14 दिन तक जिंक की गोली भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के 14986 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत हैं जिसमें अगस्त्यमुनि में 8233 जखोली में 3746 तथा ऊखीमठ में 2967 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसके लिए 41 चिकित्सा इकाइयां हैं तथा 6 प्राईवेट चिकित्सालय तथा 124 उपकेंद्र हैं तथा समस्त चिकित्सा इकाइयों में ओआरएस तथा जिंक काॅर्नर बनाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जल संस्थान सहित आंगनबाड़ी शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग का भी सहयोग अपेक्षित है।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि डायरिया नियंत्रण पखवाड़े में जिस स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी हैं वह सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ अपनी-अपनी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि जनपद में संचालित हो रहे वाटर टैंकों एवं जल स्रोतों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही शिक्षा विभाग एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी की टंकियों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत विभाग को भी ग्राम स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि मानसून के दृष्टिगत डायरिया से ग्रसित बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किस क्षेत्र एवं कस्बे से अधिक केस सामने आ रहे हैं उस पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास शैली प्रजापति, सहायक अभियंता जल संस्थान रेवत सिंह रावत, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमा असवाल, डाॅ. रविंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।