उत्तरकाशी । तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला,यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य लोगों समेत पत्रकारों एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा तिलाड़ी में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ अपने हकहककों की लड़ाई के लिए तिलाड़ी कांड में अपनी जान न्योछावर करने वाले रवांई, जौनपुर क्षेत्र के सभी शहीदों को याद किया गया तथा इस मौके पर नगर पालिका द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने अपने सम्बोधन में कहा है कि इस ऐतिहासिक तिलाड़ी शहीद स्थल के विकास को किये जाने की जरूरत है, इसके विकास व गौरव को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस स्थल का वृहद स्तर पर विकास कार्य किया जाएगा। ताकि राज्य के अलावा देश व दुनिया के लोग तिलाड़ी शहीद स्थल को जान सकें ।
तिलाड़ी शहीद दिवस के इस अवसर में स्थानीय विधायक संजय डोभाल ने तिलाड़ी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि धन्य हैं तिलाड़ी के वे शहीद जिन्होंने अपने हक हकूकों के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी और आज उन शहीदों की बदौलत सभी हक हकूक हमारे लिए बहाल हैं। कहा कि तिलाड़ी शाहिद स्थल के विकास के लिए जो सम्भव होगा, वह उसके लिए पूरा प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में डीएफओ सुबोध काला, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपम रावत,पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, एसडीएम शालिनी नेगी, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, सकल चंद रावत, अतोल रावत, अजवीन पंवार, आनंद राणा, दलवीर डोटियाल,जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख किशन राणा,कपिल देव रावत, सोबन राणा, राजेश सेमवाल, राजेन्द्र सिंह रावत , तिलाड़ी सम्मान समिति के अध्यक्ष सुनील थपलियाल , कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह रावत,राकेश ऱमोला, जनक सिंह राणा, विनोद असवाल, ललित पंवार, सजंय पंवार, विजय सिंह, तहसीलदार चमन सिंह,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचलन जयनन्द सेमवाल ने किया।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर पालिका बडकोट द्वारा पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर समानित किया। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली जागृति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और बड़कोट निवासी प्रदीप जैन को तिलाड़ी सम्मान समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को तिलाड़ी शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बड़कोट द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन राणा सहित कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
इस मौके पर यमुनोत्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, सचिव द्वारिका सेमवाल, कोषाध्यक्ष नितिन चौहान, अनिल रावत, मदन पैन्यूली, उपेंद्र असवाल, संदीप चौहान, दिलीप कुमार आदि पत्रकार उपस्थित रहे।