पृथ्वी दिवस पर नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की शिवपुरी रेंज द्वारा तपोवन क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में नगर पालिका मुनिकीरेती, ओमकारानन्द इस्ंटीट्यूट तथा श्री स्वामीनारायण आश्रम ने सहयोग किया वर्तमान मे ं मुनिकीरेती क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे कि ऋषिकेश क्षेत्र कूड़ामुक्त हो सके। वन क्षेत्राधिकारी श्री विवेक जोशी शिवपुरी रेंज के नेतृत्व में यह स्वच्छता कार्यक्रम तपोवन क्षेत्र में चलाया गया । उन्होने कहा कि ऋषिकेश क्ष् ेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है जिस कारण आज ओमकारानन्द इस्ंटीट्यूट के डीन श्री प्रमोद उनियाल व उनके छात्र-छात्राएं, नगर पालिका मुनिकीरेती के सफाई-कर्मी तथा श्री स्वामीनारायण आश्रम के व्यवस्थापक श्री सुनील भगत व उनके शिष्यों के सहयोग से साफ-सफाई कार्यक्रम चलाया गया। लगभग 01 ट्रक कूड़ा नगर पालिका की गाड़ी में एकत्र किया गया तथा आस-पास के दुकानदारों को साफ-सफाई हेतु सख्त निर्देश दिए, श्री जोशी ने बताया कि वन विभाग द्वारा तपोवन क्षेत्र में कूड़ा न डालने की अपील साईन बोर्ड लगाकर की गई तथा इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रमों का आगे भी आयोजन किया जाता रह ेगा।
इस कार्यक्रम में वन विभाग से श्री कमल सिंह पंवार, उप राजिक, श्री विक्रम सिंह नेगी, वन दरोगा, श्री विजेन्द्र सिंह चैहान वन दरोगा, नगर पालिका से साफ-सफाई कर्मी सहित 80 लोगो ने भाग लिया।