देहरादून। थाना त्यूनी पुलिस ने चोरी के तारकोल के 5 ड्रम एंवम तारकोल ड्रम बेचकर कमाये गये 7200/ रू0 के साथ अपराध मे प्रयुक्त एक पिकअप वाहन के साथ संजय पुत्र जय सिह निवासी ग्राम खटकहेडी पो0 घाटेडा थाना रामपुर मनिहारा जनपद सहारनपुर उ0प्र0 ,बीर सिह पुत्र पाल्लाराम निवासी ग्राम खुडाना थाना ननौता जिला सहारनपुर दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है । 4 फरार हैं ।
थानाध्यक्ष त्यूनी कृष्ण कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल को वादी मुकदमा श्री अजय चौहान निवासी डिमऊ थाना कालसी द्वारा लिखित तहरीर दी गई की दिनांक 27 अप्रैल को त्यूनी आया तो रास्ते मे हमारे तारकोल के भरे हुए 50 ड्रम रखे थे जब मेरे द्वारा ड्रमो को गिना तो 30 ड्रम गायब थे । उक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा पर लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थानाध्यक्ष त्यूनी ने बताया न एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आने और जाने वाले वाहनो की चैकिंग व सीसीटीवी कैमरो की चैकिंग व आस पास के व्यक्तियो से पुछताछ की जाने लगी तो 29 अप्रैल को दौराने पता रसी सुरागरसी वाहन चैंकिग करते समय एक पिकअप वाहन संख्या UP 11AT – 0457 मे मुकदमे से सम्बन्धित चोरी किये गये तारकोल के 05 ड्रम बरामद हुए मौके पर दो लोगोंको संजय और बीर सिंह को गिरफ्तार किया गया बाकी 4 लोग फरार हैं।उन्होंने बताया कि अभियुक्त संजय के विरुद्ध कई थानों में अभियोग पंजीकृत है।। पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 19अप्रैल को रात्री मे अपने साथियो के साथ मिलकर चांदनी प्यूनल रोड से 30 ड्रम तारकोल के चोरी किये थे । जिसमे से 05 ड्रमो को उन्होंने रास्ते मे छुपा दिये थे जिन्हे वे आज ले जा रहे थे जिन्हें हमारी टीम ने पकड़ा ।
नाम व पता अभियुक्त
1- संजय पुत्र जय सिह निवासी ग्राम खटकहेडी पो0 घाटेडा थाना रामपुर मनिहारा जनपद सहारनपुर उ0प्र0 ।
2- बीर सिह पुत्र पाल्लाराम निवासी ग्राम खुडाना थाना ननौता जिला सहारनपुर ।
3-अमित उर्फ मित्ता पुत्र सतपाल निवासी ग्राम जन्धेडी थाना ननौता सहारनपुर ।
4- आदित्य निवासी ग्राम मसरऊ थाना ननौता जनपद सहारनपुर ।
5-तैयब पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम घाटेडा थाना रामपुर मनिहारन उ0प्र0
6-चीनू पुत्र नामालूम पता निवासी सहारनपुर उ0प्र0।
पुलिस टीम में कृष्ण कुमार सिंह थानाध्यक्ष त्यूनी , उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट थाना त्यूनी,कानि0 125 प्रदीप चौहान थाना त्यूनी, कानि0 55 जयेन्द्र राणा थाना त्यूनी थे।
संजय और वीर सिंह गिरफ्तार है बाकी फरार