रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को नगर के शहीद शिवराज सिंह निगलटिया के परिवार को सममानित किया गया। नेवी के अधिकारियों ने उनके घर पहुँचकर पुत्र मनमोहन सिंह निगलटिया को अमर ज्योति प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार उत्तराखंड में शहिदों के परिवारों को अमर ज्योति प्रतिक चिन्ह देकर सम्मान दे रही है। सीनएनसीसी डायरेक्ट जनरल द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देशन में अमृत महोत्सव पर शहीदों के पैतृक घर से मिट्टी लेजाकर देहरादून में अमर ज्योति के लिए ली गई थी। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता।