देहरादून। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम के तहत पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड ने टिहरी नगर बंगाली कोठी स्थित समुदायिक भवन में अमर शहीद श्री देव सुमन को श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्यूली ने पुनः पुरजोर तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जरूरी करार देते हुए कहा कि जिस प्रकार अमर शहीद श्री देव सुमन ने टिहरी रियासत की कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपना सर्वस्व न्योछावर किया,उन्हीं से आज के दिवस पर प्रेरणा लेते हुए पुरानी पेंशन वाली राष्ट्रीय आंदोलन का प्रत्येक सिपाही अंतिम दम तक लड़ता रहेगा । श्री पैन्यूली ने कहा कि उनके पूर्व सुनियोजित कार्यक्रमों के क्रम में दिनांक 9 अगस्त 2021 को क्रांति दिवस के दिन मुख्यमंत्री उत्तराखंड , राज्यपाल, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समस्त विधायक गणों ,मंत्री गणों , समस्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, एवं महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन जन आंदोलन में परिवर्तित हो चुका है और पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की मात्र एक और प्रमुख मांग को तवज्जो देते हुए विधानसभा चुनाव से पूर्व समस्त राजनीतिक दलों को पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग को प्राथमिकता के आधार पर अपने चुनावी एजेंडे और मांग पत्र में शामिल करना ही होगा।पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को अपने पूर्व में दिए गए समर्थन के अनुरूप उत्तराखंड के सशक्त कर्मचारी संगठनों के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने भी उक्त कार्यक्रम में शिरकत की एवं समस्त महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के द्वारा पूर्ण रूप से पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय अध्यक्ष को समर्थन देते हुए आने वाले समय में वृहद आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाने की बात भी कही ।
श्री जीतमणि पैन्यूली प्रांतीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के वक्तव्य को कार्यक्रम में मौजूद समस्त शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर में समर्थन प्राप्त हुआ। टिहरी नगर विकास समिति के मुख्य पदाधिकारियों द्वारा भी इस अवसर पर जन आंदोलन में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को सहभागिता देने का पूर्ण समर्थन किया गया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के समस्त पदाधिकारियों एवं टिहरी नगर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में उक्त स्थल पर एक पीपल के वृक्ष का भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्यूली, महासचिव श्री मुकेश रतूड़ी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री शांतनु शर्मा, संयुक्त सचिव श्री पुष्कर राज बहुगुणा, चेयरमैन संघर्ष समिति श्री जगमोहन सिंह रावत, सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष श्री सुनील लखेड़ा, पूर्व महासचिव श्री राकेश जोशी ,समीक्षा अधिकारी संघ के महासचिव श्री प्रमोद कुमार ,उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह पवार ,उत्तराखंड कर्मचारी अधिकारी समन्वय मंच के मुख्य संयोजक एवं डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ के अध्यक्ष श्री हरीश नौटियाल ,उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघठन के महासचिव श्री पंचम सिंह बिष्ट, जनपद देहरादून के अध्यक्ष श्री सुभाष देवलियाल ,जनपद महासचिव एनएमओपीएस श्री प्रवेश सेमवाल ,समीक्षा अधिकारी श्रीमती उषा गोस्वामी, खाद्य पूर्ति निरीक्षक श्री विवेक गोस्वामी, अनुभाग अधिकारी श्री मयंक बिष्ट ,नागेंद्र मठुरा, पुष्पेंद्र सिंह पवार अरविंद शर्मा ,देवेंद्र कुमार ,प्रवीनचंद्र चंद्रमोहन डोभाल, प्रेम सिंह नेगी ,राजीव नयन पांडे, एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। टिहरी नगर विकास समिति के अध्यक्ष श्री सेमवाल की उपस्थिति में उक्त सभा का संचालन टिहरी नगर विकास समिति के पदाधिकारी श्री चौहान द्वारा किया गया।