पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये

Spread the love

देहरादून।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों परिक्षेत्र प्रभारियों समस्त जनपद प्रभारियों, एवं सेनानायकों, के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बन्ध मे बैठक करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थायें पूर्व सुनिश्चित करते हुए आवश्यक पुलिस बल का आंकलन आगामी सप्ताह तक करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए

    उन्होंने समस्त जनपद प्रभारी एंव परिक्षेत्रीय अधिकारी चुनाव के मध्यनजर शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही यथा- 107/116, गुण्डा, गैगस्टर आदि अभी से करना सुनिष्चित करने ,चुनाव डयूटी में तैनात पुलिस अथवा केन्द्रीय पुलिस बल की टुकडिंयो में नियत बल के अनुसार ही तैनाती के साथ-साथ उनके वेलफेयर यथा ठहरने/ रहने आदि की व्यवस्थाये पूर्व से ही सुनिष्चित करने,समस्त संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील चुनाव बूथों का निरीक्षण/भ्रमण जनपद प्रभारी स्वयं करने,अन्र्तराष्टीय/अन्र्तजनपदीय वैरियरों पर पुलिस बल का नियतन चुनाव आयोग के नियतन के अनुसार करने के निर्देश दिए

पुलिस महानिदेशक ने जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये कि माल मुकदमाती अथवा लावारिश वाहनों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाय प्रायः देखने में आया है कि कुछ जनपदों में इस पर गम्भीरता से कार्य नही किया जा रहा है।पुलिस लाईन एंव थानों का रखरखाव उच्च स्तर का हो।एफ0एस0एल0 का उपयोग बढाये ।प्रत्येक जिले में एक आर्थिक धोखाधडी शाखा (एफ0एफ0यू0) होगी जो सी0ओ0 ऑपरेशन के अधीन कार्यरत रहेगी।प्रत्येक थाने में कम से कम एक महिला उप निरीक्षक हो यदि यह सम्भव न हो तो किसी निकटवर्ती थाने की महिला उप निरीक्षक को इसमें जोड ले।प्रत्येक जिले में एक सी0ओ0 यातायात होगें।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था डॉ0 वी0 मुरूगेषन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एंव सुरक्षा श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय श्री ए0पी0 अन्शुमान, पुलिस महानिरीक्षक फायर श्री अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमॉयू परिक्षेत्र श्री नीलेष आनन्द भरणे, डारेक्टर टैफिक मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र करन सिह नगन्याल सहित समस्त जनपदों के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर में 9,119 करोड़ रुपये की 240 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया

Spread the love नई दिल्ली।पीआईबी।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश में मेरठ और मुजफ्फरनगर में 9,119 करोड़ रुपये की 240 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मेरठ में कुल 8,364 करोड़ रुपये लागत की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279