श्री केदारनाथ धाम में पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ श्री पुष्पक ज्योति द्वारा स्थानीय तीर्थ पुरोहितों के साथ मीटिंग की तथा वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आने वाले श्रद्धालुओं से बातचीत की तथा उनके अनुभव साझा किए। महोदय द्वारा स्थानीय पुलिस के यात्रा प्रबंधन, एसडीआरएफ टीम द्वारा किए गए राहत बचाव कार्यों की सराहना की तथा तत्पश्चात सोनप्रयाग, गौरीकुंड क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर SDRF कर्मियों को ब्रीफ किया तथा सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी संबधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए-1- श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है जिससे मंदिर दर्शन हेतु अत्यधिक भीड़ हो रही है इसलिए सभी दर्शनार्थियों की सुरक्षा व सहायता के लिये तैयार रहे।2- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए।3- दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों एवं बुजुर्ग यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जाए।4- यात्रियों के साथ #सौहार्दपूर्ण एवं #मानवीय_व्यवहार किया जाए।5- ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही ना की जाए।SDRF अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ करने के साथ साथ महोदय द्वारा धाम में दर्शन हेतु जाते श्रद्धालुओं को भी गर्म कपड़े , हाई एल्टीट्यूड जैकेट, स्कार्फ, गर्म टोपी, दस्ताने, स्पोर्ट्स शू व जीवन रक्षक दवाएं इत्यादि का प्रयोग करने की सलाह भी दी गई।