उत्तरकाशी।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत उत्तरकाशी का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्था की तैयारियां की समीक्षा कर स्थानीय जनता के साथ जनसंवाद किया।।पुलिस महानिदेशक ने जनता से चारधाम यात्रा, क्राईम, यातायात व अन्य फीडबैक भी लिये।
चारधाम के सम्बन्ध में वार्ता करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि सुगम एवं सुरक्षित यात्रा उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकता है।चारधाम यात्रा में यातायात व आपदा पुलिस के मुख्य चैलेंज हैं। इनसे निपटने के लिए हमने इस बार विशेष योजनाएं तैयार कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमारी पुलिस श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता करने के लिए तत्पर है श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी।पुलिस टीम पूर्णतया अतिथि देवो भवः थीम पर कार्य करेगी व उत्तराखण्ड पुलिस के स्लोगन मित्रता, सेवा, सुरक्षा को सफल बनायेगी।
Spread the love देहरादून । राज्य में 01 जनवरी 22 से कोरोना संक्रमितों केआंकड़ों की स्थिति में लगातार घटत बढ़त जारी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 18 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 92,421 हो गयी है । देहरादून-11,हरिद्वार-01,पौड़ी -00, उतरकाशी-00, टिहरी-00, […]