प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने निदेशक शिक्षा से की मुलाकात

Spread the love

देहरादून। प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आर के कुंवर एवं संयुक्त निदेशक श्री भूपेंद्र सिंह नेगी के साथ वार्ता की ।

परिषद ने कार्यरत अर्हता प्राप्त प्रभारी प्रधानाचार्य को डाउनग्रेड पदोन्नति का अनुमोदन शीघ्र प्रदान करने हेतु, प्रभारी प्रधानाचार्य के पदोन्नति मैं शिथिलता प्रदान करने हेतु प्रस्ताव, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु पूर्व में भी कई बार परिषद द्वारा मांग की गई थी की बात रखी गई जिस पर निदेशक आर के कुंवर ने अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल एवं कुमार मंडल को शिथिलता प्रदान करते हुए तथा शीघ्र डाउनग्रेड पद पर पदोन्नति करने हेतु निर्देशित किया , जिस पर शासन के नीतिगत मामला बताया ।मांग पत्र के द्वितीय बिंदु में कुंवर ने बताया कि अशासकीय विद्यालयों में राजकीय की भांति आउटसोर्सिंग के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने को मंडलीय पर निदेशकों एवं मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है , साथ ही उपरोक्त पदों के वेतन भुगतान हेतु शासन को बजट की व्यवस्था हेतु मांग पत्र भेजा जा चुका है । मांग पत्र के तृतीय बिंदु अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य को तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्त देयको में प्रदान करने को निदेशक ने नीतिगत मामला बताया। मांग पत्र के मुख्य और चतुर्थ बिंदु में परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 2 माह से अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों को बजट के अभाव में वेतन भुगतान नहीं हुआ है जिससे शिक्षक कर्मचारी एवं प्रधानाचार्य में आर्थिक संकट के कारण रोष उत्पन्न हो रहा है अतः तत्काल दीपावली से पूर्व वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए , निदेशक द्वारा तत्काल दूरभाष से शासन में बजट निर्गत करने हेतु वार्ता की गई साथ ही सततीकरण का प्रस्ताव आज ही शासन को प्रेषित कर दिया गया । निदेशक द्वारा आश्वस्त किया गया कि 1 सप्ताह के के अंदर वेतन का भुगतान सुनिश्चित कर लिया जाएगा । परिषद के मांग पत्र के अगले बिंदु में राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों को भी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोनावायरस स्वच्छता हेतु सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था के लिए धनराशि निर्गत करने का निवेदन किया गया जिस पर निदेशक द्वारा शासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया है एवं सैनिटाइजेशन और स्वच्छता हेतु धनराशि की मांग शासन से करने की मांग की गई है । परिषद द्वारा मांग की गई कि राजकीय शिक्षक कर्मचारियों की भांति अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों को भी सामूहिक बीमा के वर्तमान व्यवस्था से आच्छादित किया जाए राजकीय विद्यालयों के शिक्षक कर्मचारियों को ग्रेड पे के अनुसार सामूहिक बीमा की कटौती एवं नई व्यवस्था से लाभान्वित किया जा रहा है जबकि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों मैं पुरानी व्यवस्था आज भी लागू है उक्त विसंगति के लिए निदेशक द्वारा शासन एवं बीमा विभाग से वार्ता के पश्चात उक्त व्यवस्था को लागू करने हेतु आश्वस्तi किया गया अंत में निदेशक द्वारा अटल आयुष्मान योजना लागू करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु निर्देशित कर दिया गया है । एक अलग मांग पत्र निदेशक को प्रेषित किया गया जिसमें प्रदेश के वरिष्ठतम जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को डाऊनग्रेड प्रधानाध्यापक मैं पदोन्नति हेतु ज्ञापन दिया गया जिसमें निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि इस बाबत अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल को दिनांक 28 अगस्त 2020 को कार्रवाई करने हेतु प्रेषित कर दिया है ।

वार्ता में उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल, प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश कुमार कौशिक, देहरादून के जिला मंत्री श्री अवतार सिंह चावला आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उक्रांद ने श्रीयंत्र टापू कांड के शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Spread the love देहरादून ।उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा श्रीयंत्र टापू कांड की 26 वीं वर्षगांठ पर अमर शहीद स्व०यशोधर बेंजवाल और स्व० राजेश रावत को याद करते हुये भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर उक्रांद नेताओं ने कहा कि आज के ही दिन सन 1995 को उत्तराखंड राज्य प्राप्ति […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279