देहरादून । प्रदेश पदाधिकारी श्री हरीश नारंग ने प्रत्येक बूथ की समितियों और उनके द्वारा किये जा रहे सम्पर्क अभियानों की प्रगति पर चर्चा की।
भाजपा वार्ड नं 17 चुकखुवाला के बूथ अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई ।जिसमें प्रत्येक बूथ की समितियों की चर्चा और उनके द्वारा किये जा रहे सम्पर्क अभियानों की प्रगति पर चर्चा हुई। प्रदेश पदाधिकारी श्री हरीश नारंग ने आगामी चुनाव हेतु सभी बूथ समितियों में और सक्रिय व्यक्तियों को भाजपा के साथ जोड़ने और आम जनता तक भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार की जनउपयोगी नीतियों और कार्यों को पहुंचाने के विषय में चर्चा हुई।हर घर तक भाजपा और उसकी नीतियों को पहुंचाने हेतु बूथ अध्यक्षों को निर्देशित किया और सहयोग की अपेक्षा के साथ पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने पर जोर दिया ।
बैठक में पार्षद श्री सतीश कपूर, सभी बूथ अध्यक्ष श्री राजकुमार खत्री, श्री अरुण शाह,श्रीमती लक्ष्मी पाल ,श्री विनोद ध्यानी, नीरू वोहरा,श्री सागर सोनकर शामिल हुए।