टिहरी।उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति ने जिलाधिकारी टिहरी को पत्र भेजकर टिहरी झील में गंदगी के सम्बंध में अवगत कराते हुए टीएचडीसी से झील सफाई करवाने की मांग की।
समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि टिहरी झील में बरसात के सीजन में अनेकों मृत मवेशी ,कूड़ा करकट अनेक प्रकार की गंदगी इकट्ठा होती है जिसके कारण पर्यटन प्रभावित होने के साथ स्थानीय स्तर पर दूषित पानी मिलता है जिसके कारण महामारी की शिकायत हो सकती है।
उन्होंने जिला प्रशासन से टीएचडीसी से झील की सफाई करवाने की मांग की।