रुद्रप्रयाग ।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन में जनपद में 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांगों (अपसेंटी वोटर) का पोस्टल बेलेट से मतदान 03 फरवरी से 06 फरवरी तक घर-घर जाकर मतदान पार्टियों द्वारा कराया जाएगा जिसके लिए आज मतदान कार्मिकों को बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल अगस्त्यमुनि में 135 कार्मिकों को मतदान प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 35 माइक्रो आॅब्जर्वर, 35 पी.ओ. प्रथम, 35 पी.ओ. द्वितीय एवं वीडियोग्राफी टीम को प्रशिक्षण योगेंद्र चैधरी, कपिल पाण्डेय व किशन रावत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण दे रहे योगेंद्र चौधरी ने उपस्थित कार्मिकों से कहा कि अपसेंटी वोटर जो 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांगों को निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल मतदान करने की विशेष सुविधा प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियॉ स्थानीय बीएलओ से पहले अपसेंटी मतदाता का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही मतदाता का निर्वाचक नामावली में भाग संख्या व क्रम संख्या जॉच करेंगे, जॉच के उपरांत ही पोस्टल मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान अधिकारी घोषणा पत्र सत्यापित करेंगे, जिसमें अपना पूरा नाम अवश्य लिखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरी मतदान पार्टी एक साथ जायेंगे तथा एक ही साथ प्रवास करेंगे व किसी का भी आतिथ्य ग्रहण नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से की जायेगी मगर ध्यान रहें मत की गोपनीयता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जो भी शंका हो उसका प्रशिक्षण में ही समाधान अवश्य कर लें, ताकि पोस्टल वोट कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, किसी प्रकार की गलती व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान पार्टियॉ प्रतिदिन पोस्टल मतदान कराकर लिफाफा सील कर सैक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेंगे, सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने आर0ओ0 को उपलब्ध करायेंगे ताकि पोस्टल बेलेट को डबल लॉक में सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने मतदान पार्टियों से समन्वय बनाते हुये सावधानी से मतदान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि जनपद की दोनों विधान सभाओं हेतु जिन मतदाताओं के 12 डी फाॅर्म स्वीकृत हुए हैं, उनमें कुल मतदाताओं की संख्या 765 है जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 695 तथा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 70 है जिसमें 07 केदारनाथ विधान सभा में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 342 व 36 दिव्यांग मतदाता हैं। 08 रुद्रप्रयाग विधान सभा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 353 व 34 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
इस अवसर पर माइक्रो आॅब्जर्वर पी.ओ. प्रथम, पी.ओ. द्वितीय एवं वीडियो ग्राफी टीम उपस्थित रहे।