देहरादून । समिति के सदस्यों ने धामी जी के छै महिने के कार्यकाल की सराहना करते हुए और बिजेपी को उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए अभार व्यक्त किया।।
भैसियाछाना बिकास खंड की महिला संगठन ने रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी से वार्तालाप करके एक सभा आयोजित की ।इस सभा में सभी महिलाओं का कहना है।धामी जी जैसे जनमानस व लोकप्रिय युवा शक्ति के नेता को फिर से मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
धामी युवाशक्ति व मात्र शक्ति की समस्यायों के लिए अपने छै महिने के शासन काल में निर्णय लिए व। निर्णय सभी के लिए सकारात्मक था। उत्तराखंड में बिजेपी सरकार को मजबूत करने में धामी का जो योगदान रहा व इस चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला।