देहरादून । आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के मानदेय व अन्य मानदेय व प्रोत्साहन राशि अतिरिक्त राशि को सरकार के द्बारा स्वीकृति व शासनादेश जारी करने के बाबजूद भी बिलंब होने पर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के संगठन ने जैन मंदिर धर्मशाला प्रिंस चौक देहरादून में में एक महासभा आयोजित कर सरकार को सभी बिलंब राशियों को उनके खाते में हस्तांतरण करने की मांग की।
आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो ने जन मंदिर धर्मशाला प्रिंस चौक देहरादून में एक महासभा आयोजित करके उतराखड राज्य को अपनी समस्यायों के लिए अवगत करवाया। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के संगठन के पदाधिकारियों ने कहा इतने लंबे समय से आशा कार्यकर्ताओं व आशा फैसिलेटरो ने शासन-प्रशासन को ज्ञापन व धरना प्रदर्शन व रैली निकाल कर अपने मानदेय व प्रोत्साहन राशि व अन्य राशि के लिए अवगत कराया तो। शासनादेश लागू होने के बाबजूद भी अभी तक हमारे खातों में कोई राशि प्राप्त नहीं हुई। आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलेटरो ने जैन मंदिर धर्मशाला प्रिंस चौक पर एक महासभा आयोजित करके राज्य सरकार को जल्द से जल्द आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के खाते में मानदेय व प्रोत्साहन राशि व अन्य मानदेय डलवाने की मांग की।
इस महा सभा में प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेनू नेगी, पौड़ी गढ़वाल से अध्यक्ष संजू रावत, उत्तरकाशी से , ज्योति सहगल,सीमा बिष्ट,रीना नोटियाल, हरीद्वार से मोनिका देवी, देहरादून से लक्ष्मी शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष सगीता रानी आदि महिलाएं मौजूद रहे।