ऋषिकेश।ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के पहले स्टेशन योगीनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से सोमवार को ट्रेनों का विधिवत संचालन शुरू हो गया। सुबह साढ़े दस बजे जम्मू-तवी एक्सप्रेस यहां पहुंची जिसका तीर्थनगरी के लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावतने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग और चारधाम प्रोजेक्ट उत्तराखंड के लिए लाइन लाइन साबित होगी। काबिलेगौर है कि उत्तराखंड में 16,216 करोड़ रूपए की 125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इस परियोजना को वर्ष 2024-27 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।