देहरादून।राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं नाग मंदिर समिति द्वारा मैड्रीटीना हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से क्यारीकुली भट्टा में निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 37 लोगों की E C G जांच हुई ।
कार्यक्रम के संयोजक रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री की उपस्थिति ,ग्राम प्रधान कौशल्या रावत की अध्यक्षता में आचार्य नित्यानंद गुरु जी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। जिसमें 105 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन करके जांच कराई गई जिनमें से 37 व्यक्तियों की ईसीजी करवाई गई ।
इस अवसर पर आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए श्री मोहन खत्री ने कहा कि मैड्रीटीना हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी समय-समय पर अनेक समाजसेवी कार्य, रक्तदान शिविर आदि कार्य करती रहती है ।उसी प्रकार अब मेड्रीटीना हॉस्पिटल के सहयोग से भविष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा l
शिविर में मैड्रीटीना सेंटर हेड डॉ सचिन एन सुरेश, डॉक्टर हिमांशु राणा , राजपाल कठैत, चंपा वर्मा एवं दीपमाला ने अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर नाग मंदिर समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह रावत एवं मंदिर समिति के सदस्य समाजसेवी राजेश रावत गजे सिंह कोटल ,जितेंद्र सिंह रावत, होशियार सिंह ,सुमित्रा थापली, प्रेम सिंह, लाल सिंह ,इंदर सिंह रावत ,गजे सिंह, जितेंद्र सिंह ,होशियार सिंह,बाला रावत आदि तथा मंदिर समिति के अन्य लोग एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।