रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल
नैनीताल ।सरोवर नगरी के नव सांस्कृतिक सत्संग समिति राम लीला मैदान में भारत सरकार के तत्वावधान में अवध फोक आटर्स लखनऊ के कलाकारों द्वारा अपनी संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से उत्तराखंड की संस्कृति को जीवित रखने के उद्देश्य से लोक नृत्य के माध्यम से सन्देश दिया।इस क्रम में सांस्कृतिक रंग कर्मी किशन कुमार ने बताया आज हमारी उत्तराखंड की संस्कृति धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है।इन नृत्यों के उद्देश्य से हम अपनी संस्कृति को बचाने के लिये लोगों को सन्देश दे रहे हैं।जिससे हमारी उत्तराखंड की संस्कृति बची रहे।