रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर भवाली अल्मोड़ा मार्ग पर बसा कैची धाम नीम करौली महाराज मन्दिर ।जहाँ हजारों की संख्या में 15 जून को विशाल मेला लगा हुआ था तथा नीम करौली महाराज के दर्शनों को देर रात से भक्तों की अपार भीड़ लगी हुई थी।
भक्तों ने मालपुआ का प्रसाद भी ग्रहण किया था।
वही उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (अवकाश प्राप्त ) ने सरोवर नगरी नैनीताल राजभवन से कैंचीधाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए।
राज्यपाल व उनके परिजनों ने कैची धाम मन्दिर में बने सभी देवी देवताओं के दर्शन भी किये।
इस दौरान उन्होने प्रदेश की समृद्वि एवं खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि कैंचीधाम आकर एक अलग ही आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई।
बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित यह मंदिर आलौकिक शक्ति का केन्द्र है।
यहां देश एवं विदेश से अनेकों भक्त दर्शन करने आते हैं।
जो उत्तराखण्ड का सौभाग्य है। राज्यपाल ने इस दौरान श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदानंद ने नीब करौरी मंदिर के इतिहास आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, ट्रस्ट की सचिव जया प्रसाद, प्रबंधक विनोद जोशी, समेत कई लोग मौजूद रहे।