देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता डॉ हरक सिंह रावत तथा उनकी पुत्रवधू श्रीमती अनुकृति गुसाईं रावत ने प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव , पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत , प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल , नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम तथा सम्मानित स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्यों के समक्ष कांग्रेस परिवार में शामिल हुए।
गौरतलब है कि कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हरक सिंह रावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगने के बाद भाजपा से छः साल के लिए निष्कासित किया गया था। अब उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर अपनी पुत्रवधु को कांग्रेस में शामिल किया है।