सस्ती लोकप्रियता नहीं नियोजित विकास में विश्वास है :चमोली

Spread the love

देहरादून ।विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने आज रेस्ट कैंप भंडारी बाग रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यारंभ पर कहा कि वे सस्ती लोकप्रियता नहीं अपितु नियोजित विकास में विश्वास रखते हैं।

चमोली ने अपने महापौर तथा विधायक अवधि के कार्यों को उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष रखते हुए कहा कि चकराता रोड का चौड़ीकरण हो, डाट काली मंदिर पर टनल बनाने की बात हो, महंत इंद्रेश पर रास्ता खुलने का मामला हो उन्होंने हमेशा जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी और आज इन सभी क्षेत्रों के नागरिकों का समय तथा पेट्रोल जाम से निजात मिलने के कारण बच रहा है।

चमोली ने कहा की गांधी पार्क को राजनीतिक धरना प्रदर्शन से निजात दिलाने का मामला हो या देहरादून की छतों से विज्ञापनों के बोर्ड हटाने का , वह किसी के दबाव में नहीं आए और हमेशा जनता के पक्ष में खड़े रहे |

चमोली ने बताया रेलवे ओवर ब्रिज बनने तथा प्रिंस चौक से सहारनपुर मार्ग के चौड़ीकरण से भी जनता को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी |

चमोली ने बताया कि 47.15 करोड़ के बजट में 38.62 करोड़ रुपए आर ओ बी तथा 4.53 करोड़ रुपए यूटिलिटी के लिए खर्च होने वाले इस रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को 7 मार्च 2023 तक पूर्ण होना है , उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का साधुवाद करते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस के समय इसका बार-बार उद्घाटन कार्यक्रम हुआ पर धरातल पर कार्य आज से आरंभ हो रहा है।

विधानसभा में किए गए कार्यों का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि अमृत योजना पूरी होने का कारण अब क्षेत्र में तीन से चार मंजिल तक बिना मोटर के पानी चढ़ रहा है , इसी के साथ चमोली ने हरिद्वार बायपास बनाने हेतु ₹42 करोड़ तथा देहराखास में सीवर लाइन हेतु रुपए 450 करोड के टेंडर हो जाने की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही जनता को इसका लाभ मिलेगा।

चमोली ने कहा कि पिछले वर्ष तक पथरी बाग से कारगी तक सड़क नदी का रूप ले लेती थी उनके प्रयास से इसमें 80% तक कमी आई है , चमोली ने बताया कि इस मार्ग पर पटेल नगर एक्सचेंज से बड़ के पेड़ बंजारावाला तक सड़क एवं दोनों तरफ नालियों हेतु टेंडर स्वीकृत हो चुका है |

आर ओ बी कार्यारंभ कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल , पार्षद महिपाल धीमान , राजपाल पयाल , सतीश कश्यप , आलोक कुमार , भाजपा नेता महेश्वर बहुगुणा , सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में धर्मपुर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी , पंडित दीनदयाल मंडल अध्यक्ष धर्मपाल रावत , पार्षद आफताब आलम, पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता, गोपाल पुरी,सरदार सोनू सिंह, वैजयंती माला, अनिल सेमवाल, दयाराम आदि के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार , सहायक अभियंता विजय सिंह रावत , सहायक अभियंता रजत कोटीयाल , अवर अभियंता मुकेश रतूड़ी, अपर अभियंता अरुण कुमार , लिसा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जावेद खान , वरिष्ठ प्रबंधक आबिद खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंत्री पेयजल चुफाल ने पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिए निर्देश

Spread the love देहरादून।प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग की विधानसभा कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा विभिन्न एजेन्सियों द्वारा किये जाने वाले कार्य में समन्वय स्थापित किया जाए। पेयजल योजना से […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279