व्यक्ति दिव्यांग शरीर से नहीं बल्कि मन से होता है:तीरथ सिंह रावत

Spread the love

रुद्रप्रयाग ।सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर एडिप एंव राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों हेतु जिलास्तरीय निःशुल्क सहायता उपकरण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 487 लाभार्थियों को उपकरण दिए गये।

क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये गये शिविर का उद्घाटन गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्ति दिव्यांग शरीर से नहीं बल्कि मन से होता है। आज कई दिव्यांग व्यक्ति अपनी शारीरिक दिव्यंागता को दरकिनार करते हुए अनेकों ऐसे कार्य कर रहे हैं जो स्वस्थ व्यक्ति भी नहीं कर पाता है। कहा कि मन में दृढ़ विश्वास और संकल्प हो तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में मनाये जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ऐसी गतिविधियों द्वारा विकास के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इसी निमित सामाजिक अधिकारिता शिविर का भी आयोजन किया गया है। कहा कि आज नया भारत प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में नई कल्पनायें और नई योजनायें को लेकर हर समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

            भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के प्रबन्धक अनुपम प्रकाश ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा गया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को एडिप एंव राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत समाज के सबसे निचले स्तर पर निवास कर रहे दिव्यांग जनों के लिए उपकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए है। इस योजना के तहत आज 320 वरिष्ठ जनों व 167 दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किये गये हैं। उन्होने कहा कि नवम्बर, 2021 को जनपद में शिविर के माध्यम से  वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण किया गया था।

              कार्यक्रम को रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग,चिकित्सा विभाग द्वारा अपने स्टाल लगाकर कैम्प में आये लोगों की जॉच व सहायता की गई।  मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग एवं अन्य सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
               

कार्यक्रम में अगस्त्यमुनि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विजया देवी, प्रमुख ऊखीमठ श्रीमती श्वेता पाण्डेय, कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहायक प्रबन्धक ऋषिराज, पूर्व दर्जाधारी अशोक खत्री, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, अनिल कोठियाल, श्रीनन्द जमलोकी, रामचन्द्र गोस्वामी, चन्द्रशेखर बेंजवाल जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, सहायक समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, सहित दूर दराज से आये लाभार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डोईवाला पुलिस ने चोरी की 17 मोटरसाइकिलों सहित 06 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Spread the love देहरादून।।डोईवाला पुलिस ने चोरी की 17 मोटरसाइकिलों सहित  06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नाम व पता अभियुक्त 1- असद आजमी पुत्र महमूद अबरार निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलोर थाना मंगलौर हरिद्वार,2 वसीम पुत्र नूर आलम निवासी चंद्रपुर भगवानपुर थाना मंगलौर हरिद्वार,3 अमजद पुत्र शहीद अहमद […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279