ऋषिकेश।गुमानी वाला स्थित वीर अमर शहीद हमीर पोखरियाल के तृतीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहीद स्मारक मार्ग में किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ललित मोहन रयाल आयुक्त खाद्य आपूर्ति कुमाऊं मंडल अति विशेष अतिथि श्री भगवान सिंह पोखरियाल ब्लाक प्रमुख डोईवाला, विशिष्ट अतिथि श्री संजीव चौहान, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह चौहान ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
शहीद हमीर पोखरियाल 7 अगस्त 2018 को जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे जिसमें इनकी टीम ने 7 मिलिटन उग्रवादियों को मार गिराया जिसमें हमीर पोखरियाल और उनके 3 साथी शहीद हुए हमीर पोखरियाल एक घातक प्लाटून में थे इस पर क्षेत्रवासियों को उन पर गर्व है कि जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान देकर शहीद हुए हमीर पोखरियाल कार्यक्रम में शहीद के दादाजी श्री विक्रम सिंह पोखरियाल पिताजी श्री जयेंद्र पोखरियाल माताजी श्रीमती राजकुमारी पोखरियाल पत्नी श्रीमती पूजा पोखरियाल ने श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में स्व. धूम सिंह कण्डारी के संस्थापक मानवेन्द्र कण्डारी,अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान , उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद उपाध्याय ,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश व्यास ग्राम प्रधान गुमानी वाला व संचालन टेक सिंह राणा ने किया ।