पिथौरागढ़।जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के बाबत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए की सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत प्रवर्तन की कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन ही जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत की जाए। प्रवर्तन की कार्रवाई को लेकर विगत दो माह की तुलनात्मक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए ताकि पता चल सके कि चालान कार्रवाई में कितनी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों तथा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाय। ताकि इन कारणों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप चालान की कार्रवाई न किए जाने पर संबंधित उप जिलाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि सभी उप जिलाधिकारियों को वाहन चालक के नशे की हालत में होने संबंधी जांच हेतु एल्कोमीटर उपलब्ध कराये जाये। जिलाधिकारी ने राजस्व, परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि संयुक्त निरीक्षण कर जनपद के प्रमुख सड़क मार्गो पर प्रत्येक 2 किलोमीटर दायरे में संवेदनशील जोन निर्धारित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्गो पर पथ प्रदर्शक एवं चेतावनी संबंधी साइन बोर्डों की संख्या बढ़ाई जाए। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग के अधिकारियों को जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा पर गोष्ठियों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एफआर, चौहान अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एबी कांडपाल, एआरटीओ मुकुल अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, ईई पीएमजीएसवाई नागेन्द्र बहादुर आदि उपस्थित थे।