देहरादून। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश वैध व नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त मनुज गोयल को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में नगर आयोग को अवगत कराया गया कि सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के हर 2 वर्ष बाद चुनाव कराए जाते हैं लेकिन निवर्तमान यूनियन के पदाधिकारियों की हठधर्म के कारण चुनाव आज 6 वर्ष हो चुके हैं ।चुनाव न होने के कारण सफाई कर्मचारी में काफी रोष है और कर्मचारियों का मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने जल्द ही सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव कराने का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन देने वालों में नगर सचिव अरुण अशर्फी, सोनू चंदर संदीप फौजी, बबीता ,स्नेह लता ,साहिल आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे ।