आज दिनांक 10-05-2022 पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल द्वारा सिड़कुल प्रकरण में अनियमितता को लेकर गठित एस०आई०टी० के जांच अधिकारियों के साथ गोष्टी कर जांच कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आहुत की गयी।
समीक्षा में जनपद उधमसिह नगर में जांच कार्यो से सम्बन्धित 25 जांच पत्रावलियाँ तथा जनपद देहरादून में 5 जांच पत्रावलियाँ लम्बित पायी गयी जिनके सम्बन्ध में डी0आई0जी0 महोदय द्वारा उक्त लम्बित जांच पत्रावलियों के निस्तारण हेतु जांचकर्ता अधिकारियों को अन्तिम रुप से अग्रिम 03 दिवस में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया
निर्धारित समय में जांच पत्रावलियों के निस्तारण न होने की स्थिति में सम्बन्धित जांचकर्ता अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
गोष्ठी में जनपद उधमसिहं नगर से निरीक्षक नीरज कुमार, निरीक्षक सलाउदीन, निरीक्षक आशुतोष एवं उप निरीक्षक अशोक कुमार तथा जनपद देहरादून से उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद एवं उप निरीक्षक नीरज कठैत द्वारा प्रतिभाग किया गया ।