रिपोर्ट ललित जोशी ।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में अष्टमी के अवसर पर सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा सभी के स्वथ्थ रहने की कामना की गई ।सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा संपन्न होने पर प्रसाद वितरण किया गया।
संगीत की मधुर धवनीं के मध्य कलाकारों ने राम मई माहौल बनाया तथा प्रभु श्री राम की आराधना की। कार्यक्रम में मुकुल जोशी पारस जोशी गिरीश चंद्र जोशी भुवन बिष्ट आनंद बिष्ट हीरा सिंह अतुल साह अशोक साह अनुभव जोशी भारती साह श्रुति कोहली कलावती असवाल प्रेमा साह गिरीश कांडपाल दीपक साह अजय कुमार मीनू साह ने राम की कथा गाई।इस अवसर पर मनोज सह जगदीश बवारी विमल चौधरी मोहित लाल साह हरीश सिंह राणा कुंदन नेगी मनोज साह प्रो ललित तिवारी उपस्थित रहे