स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन में कर्मवीर जयानन्द भारती जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता:सतपाल महाराज

Spread the love

पौड़ी/बैजरों । मंत्री, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति, उत्तराखंड सरकार श्री सतपाल महाराज ने आज जनपद के को विकासखण्ड बीरोंखाल स्थित पंचपुरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जयानन्द भारती की 141 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप  में शिरकत कर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के आन्दोलन में कर्मवीर जयानन्द भारती जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी जयंती पर प्रतिवर्ष लगने इस प्रसिद्ध मेले को  राजकीय मेला घोषित करता हूँ।विकासखण्ड बीरोंखाल स्थित साबली, पंचपुरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयानन्द भारती की 141वीं जयंती पर आयोजित मेले में स्थानीय विधायक/प्रदेश कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने साबली, पंचपुरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उत्तराखंड रत्न श्री जयानन्द भारती की 141 वीं जयंती पर प्रतिवर्ष लगने वाले मेले का उद्घाटन करते हुए, मेले को राजकीय मेला घोषित किया। वहीं उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों के बारे में जनता को विस्तार से जानकारी दी। श्री महाराज ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयानन्द भारती सामाजिक चेतना के सजग प्रहरी होने के साथ-साथ डोला-पालकी आन्दोलन के भी अग्रदूत थे। इस आन्दोलन का मकसद शिल्पकारों के दूल्हा-दुल्हनों को डोला-पालकी में बैठने के अधिकार बहाल कराना था। इसके लिए श्री भारती जी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुकदमा भी दायर किया था, जिसका निर्णय 20 वर्षों बाद शिल्पकारों के पक्ष में हुआ। इसलिए पंचपुरी हमारे लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री/स्थानीय विधायक श्री महाराज ने कहा कि उत्तराखंड रत्न श्री जयानन्द भारती स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान तत्कालीन अंग्रेज गवर्नर मैलकम हेली के पौड़ी दौरे के समय उन्हें काले झण्डे दिखाते हुए मैलकम हेली वापस जाओ के नारे भी लगाये थे। ब्रिटिश सरकार के विरोध में भाषण देने और नारे लगाने के विरोध में उन्हे पुणे गिरफ्तार कर कारावास में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक फिल्म का निर्माण भी किया जाएगा साथ ही आगामी वर्षों में इस मेले को मूलभूत रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्व बन्धु भास्कर  द्वारा सम्पादित स्व. शांति प्रकाश प्रेम प्रभाकर की प्रकाशित पुस्तक का भी श्री महाराज जी द्वारा विमोचन किया गया।

इस अवसर पर आर्य समाज सावली, पंचपुरी के प्रधान श्री गंगा प्रसाद सौम्या, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, बीरोंखाल ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी, पोखरा ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रीति देवी, कार्यक्रम आयोजन समिति सदस्य एवं पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मत्स्य विभाग व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में पौड़ी गढ़वाल के बागी गांव में तीन दिवसीय एंग्लिंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ

Spread the love पौड़ी । मत्स्य विभाग व उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में जनपद पौड़ी गढ़वाल के बागी गांव (व्यासघाट) में तीन दिवसीय एंग्लिंग प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य ने विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279