हरिद्वार में दीनदयाल पार्किंग से चंडी देवी तक प्रस्तावित रोपवे निर्माण योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पहले मैंने अधिकारियों से कार्ययोजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इसके बाद उन्हें मानकों के हिसाब से बेहतर काम करने हेतु निर्देशित किया। निश्चित ही रोपवे बन जाने के बाद चंडी देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।