रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल ।। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास होली रंग छलडी पर्व औपचारिक तौर के साथ शांति पूर्वक मनाया गया।
यहाँ बता दें अब त्योहार में रौनक नही है । केवल औपचारिक तौर तरीके से मनाई जा रही है।
मात्र परिवार के सदस्यों व कुछ आस पास पड़ोस के लोग ही त्योहार को मनाने लग गए हैं ।
आपस में हो हो होल्क रे हो हो होल्क रे साथ ही होली की शुभाशीष दी। नगर वासी जीरे लाख सो बरी हो हो होल्क रे ।
इस दौरान खुशाल सिंह रावत, हाईकोर्ट अधिवक्ता अमर शुक्ला, मोहन जोशी , मुन्ना दा, शेखर जोशी, इंद्र सिंह रावत, ललित पांडे, उमेश सनवाल, हेम पांडे,कैलाश जोशी,दिनेश जोशी, बी सी पन्त,पंकज वर्मा, महेश सिंह, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।