देहरादून।राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।आज प्रदेश में 588 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संख्या 17,865 हो गयी है ।जनपद वॉर देहरादून 185 ,हरिद्वार 120, टिहरी 26 , पौड़ी में 18,चमोली में 58, रुद्रप्रयाग में 5, उत्तरकाशी में 6 , अल्मोड़ा में 13 बागेश्वर में 12, चंपावत में 6,पिथौरागढ़ में 12 , नैनीताल में 55,उधमसिंह नगर 72 संक्रमित मिले हैं।239 लोगों की मौत हुई है।12,124 स्वस्थ हुए।