देहरादून । जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जनपद स्थित कृषाली गांव, तरला नागल सहस्त्रधारा रोड अवस्थित बड़ी संपत्तियों / रजिस्ट्री भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने खसरा संख्या 535 क, 535 ख, 540 क, 540 ख, का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित लेखपाल से भूमि की जानकारी पैमाइश आदि पूर्ण जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दूरभाष पर तहसीलदार सदर से भी जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके उपरांत जिलाधिकारी ने थानों स्थित बड़ी संपत्तियों का निरीक्षण किया। संपत्तियों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संपत्तियों से लगी भूमि की जानकारी प्राप्त की आसपास की संपत्तियों का भी अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान तरला नागल में सब रजिस्टार अवतार सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, लेखपाल मिनाक्षी कठैत सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे तथा थानों में सब रजिस्टार हरीश चंद्र सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।