दून पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की अपहरण/हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार व एक फरार

Spread the love

देहरादून। दून पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की अपहरण/हत्या की घटना का किया खुलासा,घटना में संलिप्त अभियुक्त विजय जोशी पुत्र स्व0 दर्शन लाल जोशी निवासी जीवनवाला विरेन्द्र उर्फ रविन्द्र पुत्र स्व0 छोटन निवासी खैरी कला नेपाली फार्म श्यामपुर को गिरफ्तार किया ।एक अभियुक्त सतपाल पुत्र स्व0 धनीराम निवासी निवासी खैरी कला नेपाली फार्म श्यामपुर फरार है।


गौरतलब है कि 31 अगस्त को वादी मुकदमा श्री पारेश्वर प्रसाद शर्मा पुत्र स्व0 सतेश्वर प्रसाद शर्मा नि0 जीवनवाला पो0औ0 फतेहपुर टांडा तहसील डोईवाला दे0दून ने एक लिखित तहरीर दी कि 31 अगस्त को लगभग 5 से 6 बजे के बीच उनके चाचा सुभाष चन्द्र शर्मा रोज की तरह घूमने जीवनवाला, अठूरवाला रोड पर घर से निकले थे देर रात तक वापिस नहीं आये , मोबाइल नम्बर भी कल रात से ही स्विच ऑफ आ रहा है। वादी की लिखित तहरीर पर गुमशुदगी संख्या: 21/2021 गुमशुदा सुभाष चन्द शर्मा उपरोक्त पंजीकृत की गई। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लालतप्पड के सुपुर्द की गयी । दौराने विवेचना अपहरण का सन्देह होने पर दिनांक 11-09-2021 को उक्त गुमशुदगी को मु0अ0सं0 223/2021 धारा 365 भादवि बनाम अज्ञात तरमीम किया गया।
प्रभारी निरीक्षक डोईवाला जनपद देहरादून के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा घटना के
अनावरण हेतु निम्नलिखित कार्य किये गये।
01: आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण।
02: गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति व संदिग्धों के सीडीआर का अवलोकन ।
03: आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ।
04: मुखबिरों तन्त्र को सक्रिय किया गया।
सीडीआर/ सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, सीडीआर व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि घटना के दिन 30 अगस्त को जो दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर विजय जोशी के घर आये थे उनमे से एक सतपाल पुत्र धनी राम निवासी खैरीकला नेपाली फार्म थाना रायवाला देहरादून व दूसरा वीरेन्द्र उर्फ रविन्द्र पुत्र स्व0 छोटन निवासी ग्राम खैरीकला नेपालीफार्म थाना रायवाला थे।विजय जोशी ने इस दोनो को 5-5 लाख रुपये का लालच देकर सुभाष चन्द्र शर्मा की हत्या करने की योजना बनायी जिस पर ये दोनो राजी हो गये दिनांक 30-08-2021 को जन्माष्टमी का त्यौहार होने के कारण अभियुक्त विजय जोशी की पत्नी अपने बच्चो को लेकर अपने मायके जौलीग्राण्ट गयी थी। मौका पाकर अभियुक्त विजय जोशी ने सतपाल व वीरेन्द्र उपरोक्त के साथ मिलकर सुभाष चन्द्र जोशी की हत्या कर दी तथा उसी रात शव की पहचान मिटाने के मकसद से शव के कपडे उतारकर शव को सौंग नदी में फेक दिया उपरोक्त शव दिनांक 14-09-2021 को सौंग नदी के किनारे बरामद हुआ था अभियुक्त विजय जोशी की निशानदेही पर मृतक सुभाष चन्द्र शर्मा के घटना के दिन पहने कपडो को बरामद किया गया तथा अभियुक्त विरेन्द्र उर्फ रविन्द्र से मृतक के दो पास बुक व दो चैक बुक बरामद की गयी अभियुक्त विजय जोशी व अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ रविन्द्र को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त सतपाल फरार है जिसके गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।


पर्यवेक्षण अधिकारी: – 01 श्री स्वतन्त्र कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
02 श्री अनुज सिंह क्षेत्राधिकारी डोईवाला

पुलिस टीम:- 01: श्री राजेंद्र सिंह रावत प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02: श्री रविन्द्र कुमार प्रभारी SOG देहरादून, 03: व0उ0नि0 राज विक्रम सिंह कोतवाली डोईवाला
04: उ0नि0 ओमकान्त भूषण प्रभारी SOG देहात 05: उ0नि0 दीपक धारीवाल SOG
06: उ0नि0 विक्रेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी चौकी लालतप्पड डोईवाला।
07: उ0नि0 धनजंय कुमार चौकी प्रभारी चौकी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला।
08: कॉन्स्टेबल देवेन्द्र सिंह नेगी। 09: कॉन्स्टेबल रविन्द्र टम्टा। 10: कॉन्स्टेबल अतुल चौहान ।
11: कॉन्स्टेबल अमित कुमार। 12: कॉन्स्टेबल योगेश भट्ट। 13: कॉन्स्टेबल हरीश उप्रेती।
14: कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, किरन, सोनी कुमार, ललित, अरशद,विपिन,अमित, पकंज, आशीष एसओजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया नमन

Spread the love पौड़ी । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज,देश की रक्षार्थ जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले रिखणीखाल (पौड़ी) पीपलसारी निवासी शहीद नायक हरेंद्र सिंह रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनके शहादत को किया […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279