द्वितीय साप्ताहिक लक्की ड्राॅ के तहत 18 नागरिकों को विभिन्न पुरस्कारों से किया गया लाभान्वित

Spread the love

देहरादून । जनपद में चलाये जा रहे 18 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक आयोजित वैक्सीनेशन मेले के अन्तर्गत स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा प्रायोजित दूसरे साप्ताहिक लक्की ड्राॅ का आयोजन ऋषिपर्णा सभागार में एजीएम जे.एस चौहान, सीएमओ डाॅ मनोज उप्रेती परियोजना निदेशक विक्रम सिंह एवं सर्विलांस अधिकारी डाॅ राजीव दीक्षित, की उपस्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा कूपन निकालकर शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर द्वितीय साप्ताहिक लक्की ड्राॅ के तहत 18 नागरिकों को विभिन्न पुरस्कारों से लाभान्वित किया गया। जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा प्रायोजित वैक्सीनेशन मेले में लोगों को कोविड-19 का दूसरा टीका लगाये जाने के साथ ही उपहार देकर सम्मानित किये जाने की अनुपम पहल की गई है। कार्यक्रम में सीएमओ डाॅ मनोज उप्रेती ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर से पूर्व जहां 7 हजार नागरिकों द्वारा द्वितीय डोज लिया गया वहीं प्रथम लक्की ड्राॅ में 18 हजार लोगो द्वारा वैक्सीन लगाई गई, इस प्रकार द्वितीय लक्की ड्राॅ तक 43 हजार नागरिकों द्वारा दूसरा डोज लगाया गया। दूसरे साप्ताहिक लक्की ड्राॅ के तहत 3 लोगों रमेश, आकाश एवं संगीता वर्मा को सैमसंग टेबलेट, 5 लोगों अनिता, चिराग क्षेत्री, जिया उल्हक, लक्ष्मी देवी एवं चन्द्रावती को ट्रैक पेंट, 5 लोगों आशू, नवीन सिंह, शशी, कोमल एवं रजींत यादव को स्पोर्टस शूज तथा 5 लोगों रोशनी देवी, विजय पाल, नरेश पुण्डीर, गोविंद सिंह एवं सविता देवी को टीशर्ट के लिए लक्की ड्राॅ के माध्यम से चुना गया बताया गया। बताया गया कि द्वितीय साप्ताहिक लक्की ड्राॅ के विजेताओं को धनतेरस के दिन 02 नवम्बर को मेगा ड्राॅ के दिन सांय 05ः00 बजे परेड ग्राउण्ड में उपहार दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम साप्ताहिक एवं द्वितीय साप्ताहिक ड्राॅ के सभी कूपनों को पुनः 02 नवम्बर को आयोजित होने वाले मेगा ड्राॅ में शामिल किया जाएगा। इसमें पूर्व में पुरस्कृत नागरिकों के कूपनों को भी मिश्रण कर दुबारा जीतने का अवसर भी मिल सकेगा। वैक्सीनेशन मेले में अधिकाधिक रूप से कोविड-19 का दूसरा डोज लगाने वाले नागरिकों को अब मेगा ड्राॅ में सम्मिलित किया जायेगा। जिलाधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद को शत-प्रतिशत कोविड-मुक्ति हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का दूसरा डोज अवश्य लें। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा हेतु पल्टन बाजार, पेसिफिक माॅल, जम्बो साइट के अलावा पीएचसी, सीएचसी, एसडीएच एवं डीएच में टीकाकरण की व्यवस्थायें चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए बाजारों में हो रही भीड़ को राज्य एवं केन्द्र सरकार की एसओपी का परिपालन सुनिश्चित कराते हुए लोगों को अनिवार्य रुप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस के अलावा साफ/सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने का आहवान किया। त्यौहार का मजा लेने के लिए कोविड-19 के दूसरे डोज का लिया जाना आवश्यक है ताकि सभी नागरिक कोविड-19 से मुक्त हो सकें। उन्होंने बताया कि जनपद में द्वितीय डोज सभी को प्राप्त हो सकें इसके लिए चिकित्सा विभाग को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसान को अपनी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिसके पीछे भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और दलालों का गठबंधन है:भास्कर चुग

Spread the loveविकासनगर।राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने आरोप लगाया कि धान की फसल कर चुकी है लेकिन किसान को अपनी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिसके पीछे भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और दलालों का गठबंधन है । उन्होंने कहा कि उन्नीस […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279