पिथौरागढ़ – कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में दीपक कुमार पुत्र जोगा राम, निवासी जजुराली, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
17 मार्च 2025 को जजुराली निवासी एक महिला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दीपक कुमार ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन, सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण और एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
उपनिरीक्षक बबिता टम्टा, उपनिरीक्षक ललित डंगवाल, कांस्टेबल गोविन्द और कांस्टेबल राजकुमार की टीम ने आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय में पेश किया गया।