ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन सीजन व क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसरों पर पर्यटन नगरी में पर्यटकों की आवक बड़ी संख्या में होती है। देश व दुनिया के पर्यटकों के साथ ही नैनीताल के आस-पास के शहरों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैै। ऐसे में शहर में यातायात एवं पार्किग की समस्या खड़ी हो जाती है। सुव्यवस्थित यातायात, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियों की एक अहम बैठक जिला कार्यालय सभागार में ली।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि क्रिमसम व नववर्ष पर यातायात एवं पर्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्धारित पार्किंग फ्ैलेट्स, मेट्रोपोल पर्किंग स्थल फुल होने के बाद वाहनों को रूसी बाईपास, नारायणनगर व पाईन्स पार्किंग स्थलों में पार्क किये जायेगे। इस हेतु उन्होने रूसी बाईपास व नारायणनगर पार्किंग में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि पार्किंग स्थलों में सुरक्षा, शौचालय,पेयजल, विद्युत, शेड-बैठने की व्यवस्था व खान-पान व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सभी पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग के उपरान्त शहर तक लाने हेतु उचित शटल टैक्सी- मैक्सी व्यवस्था कराने के निर्देश आटीओ को दिये, इस हेतु स्थानीय टैक्सी यूनियनों से वार्ता करने के निर्देश भी दिये।
उन्होनेे रूसी बाईपास एवं नारायणनगर में पर्यटन डेस्क, टिकट काउन्टर एवं कोविड टैस्टिंग बूथ बनाने के निर्देश दिये। नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था सुचार रखने हेतु वन-वे टैªफिक व्यवस्था रहेगी साथ ही शहर के आन्तरिक सड़क मार्गो में पार्किंग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।