ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । मण्डलायुक्त अरविन्द सिंह ह्यांकी ने नगर में साॅलिड वेस्ट मेंनेजमेंट से सम्बन्धित बैठक एनडीडीए सभागार में ली। बैठक में श्री ह्यांकी ने नगर की सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण एवं पृथककीरण, कम्पोस्टिंग कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही निवारण सेवा समिति तथा हिलदारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।
मण्डलायुक्त श्री ह्यांकी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक वर्मा को निर्देश दिए कि साॅलिड वेस्ट मेनेजमेंट हेतु बनने वाले प्राॅजेक्ट किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने निर्देश दिए प्रोजेक्ट से सम्बन्धित व्यक्त्यिों के साथ चिन्हित भूमि का भ्रमण कर सभी कमियाॅ दूर करते हुए सितम्बर माह में टेण्टर प्रक्रिया सम्पन्न करानी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट की क्षमता हेतु शीघ्र निर्णय कर लिया जाये।
कुमाऊॅ यूनीवर्सिटी के डिपार्टमेंट आॅफ कैमिस्ट्री नैनो टैक्नोलाॅजी सेंटर के प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर प्रो. नन्दा गोपाल साहू ने बताया कि नेशनल मिशन आॅन हिमालयन स्टडीज़ के अन्तर्गत 3.49 करोड़ रूपये के सीमित वित्त पोषण व नगर पालिका के सहयोग से अति विशिष्ट कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जायेगा।उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नगर में उपयुक्त स्थान मिलने पर नगर के 8 स्थानों पर बायो कम्पोस्टिंग का कार्य भी संचालित किया जायेगा।
बैठक में अधिशासी अधिकारी एके वर्मा ने नगर एवं झील की सफाई व्यवस्था एवं सोलिड वेस्ट मेंनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निवारण सेवा समिति तथा हिलदारी समिति के प्रतिनिधियों ने नगर में किये जा रहे कार्यों की डेटा प्रजंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सचिन नेगी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, डीएसटी इंस्पायर फेलो संदीप पाण्डे, एसआरएफ फेलो मनोज काराकोटी, जाग्रति एनजीओ से लतिका साही आदि उपस्थित थे।