ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल, । जनपद नैनीताल के प्रत्येक गांव को सोलर लाइट से जगमग करने के लिये प्रदेश सरकार प्रयास रत है।इसी क्रम में भीमताल ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने विकास खंड को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया है। उन्होंने ब्लाक के हर गांव को सोलर लाइट से जगमग करने के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है। इसी क्रम में ग्राम सभा डोब को 40 सोलर लाइट उपलब्ध कराई।
भीमताल ब्लाक के ग्राम पंचायत डोब लवेशाल में हुई सावॅजनिक बैठक में ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान श्रीमती हेमा आर्य ने की। बैठक में गांव के लोगों ने समस्याओं को उठाया। गुलदार व जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे निजात दिलाने के लिए गांव में सोलर लाइट उपलब्ध कराई जाए। जिस पर ब्लाक प्रमुख डॉ बिष्ट ने 40 सोलर लाइट डोब ग्राम पंचायत को प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन्हें सार्वजानिक स्थानों पर लगाया जाए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट ने मार्ग निर्माण के लिए एक लाख रुपये प्रदान किए। पंचायत प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में पॉलीथिन की समस्या से निजात पाने के लिए भी जागरूकता जरूरी है। कूड़ा निस्तारण प्लास्टिक को गांवों से हटाने के लिऐ कलेक्शन सेन्टर बनाने पर भी विचार किया गया, ताकि ब्लॉक प्रदूषण मुक्त हो।
बैठक में बी डी सी सदस्य पुष्पा आर्य,सोन गांव प्रधान लीलावती पलरिया, मेहरा गांव प्रधान गणेश जोशी, चैक बहेड़ी प्रधान दिनेश आर्य, पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार, बी डी ओ दिनेश डिगारी, रमेश कनवाल, मंदिरा बुदियाल, नवीन क्वीरा, पूर्व बी डी सी सदस्य दुर्गा दत्त पलरिया, आदि थे संचालन गिरीश चंद्र ने किया।