प्रशांत दीक्षित एन यू जे आईं के जिला महामंत्री बने पत्रकारों में खुशी छाई

Spread the love


ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया नैनीताल के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी के द्वारा जिला नैनीताल की कार्यकारिणी के विस्तार क्रम में आज प्रशांत दीक्षित को नैनीताल जिले का जिला महामंत्रीनियुक्त किया है। उक्त जानकारी डॉ जफर सैफी कुमाऊँ मंडल प्रवक्ता ने दी।

श्री दीक्षित के जिला महामंत्री बनने पर उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री राम चंद्र कनौजिया, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष कैलाश जोशी, संरक्षक तारा चन्द्र गुर्रानी, मंडलीय उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, कुमाऊँ मंडलीय महामंत्री मनोज कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, अरविंद मलिक, आशुतोष कोकिला, अनुराग वर्मा, अजय चौहान, सुशील शर्मा, ओपी अग्निहोत्री, मोहन जोशी, दलीप गाड़ियाँ, प्रवीण चोपड़ा, कमल जोशी सहित प्रांतीय, मंडलीय एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित करने के साथ ही उम्मीद जताई है कि श्री दीक्षित संगठन की कार्यकारिणी के गठन में सहयोग कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे साथ ही पत्रकार हितों के लिये हमेशा ईमानदारी से प्रयासशील रहेंगे।
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास के पत्रकारों ने भी प्रशांत दीक्षित को बधाई व शुभकामनाएं दी है। श्री दीक्षित ने कहा कि वह पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

32 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 2 करोड़ 35 लाख की स्वरोजगार योजना को मंजूरी

Spread the love चमोली।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रवासियों एवं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कवायत लगातार जारी है। शनिवार को हुए साक्षात्कार में 32 बेरोजगार युवाओं का चयन करते हुए 2 करोड़ 35 लाख की स्वरोजगार योजनाओं को मंजूरी दी गई। इससे पूर्व 185 लोगों के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279