मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी ने दिलाई मीडिया सेंटर में शपथ

Spread the love

ललित जोशी ,नैनीताल

नैनीताल । अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपागी ने व मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने अलग अलग जगह पर कर्मचारियों को कोविड-19 बचाव व सर्तकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कर्मचारियों को शपत दिलाई कि मै कोविड-19 घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूॅ, तथा कोविड-19 से जुडे आचार-व्यवहार का अनुसरण करूॅगा व दूसरों को प्रोत्साहित करूॅगा। मै सदैव मास्क/फेस कवर पहनूंगा। मै दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी का अनुपालन करूॅगा। अपने हाथों को नियमित अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोऊॅगा व कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने की शपथ दिलाई।

सूचना विभाग के मीडिया सेन्टर में जनसम्पर्क अधिकारी मुख्यमंत्री विजय बिष्ट द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों को कोविड संक्रमण बचाव, सर्तकता व मास्क पहने की शपत दिलाई गई। शपत में उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट, मोहन फुलारा, सुधीर कुमार, एमसी जोशी, पवन नेगी, भूवन चन्द्र, आन सिंह,शरद पाण्डे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्नी के वियोग में उठाया आत्मघाती कदम,तीन बच्चों संग खुद खाया जहर,दो बैलों को भी खिलाया विषाक्त

Spread the love ललित जोशी ,नैनीताल नैनीताल,। नैनीताल जिले के एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां बता दें एक व्यक्ति नेअपनी पत्नी के वियोग में यह कदम उठाया। अपने बच्चों सहित आत्मघाती कदम उठा लिया है। उसने अपने तीन बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया साथ हीे […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279