देहरादून।थाना पटेलनगर पुलिस ने जनपद में मादक पदार्थो की तस्कारी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन सत्य के तहत 504 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) के साथ 02 तस्कर किये गिरफ्तार।पुलिस उक्त अभियुक्तों के खिलाफ जानकारी जुटा रही है ।अभियुक्तों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थो की तस्कारी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन सत्य के तहत क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त व चैकिंग आईएसबीटी बस अडडे के अन्दर 02 अभियुक्तो को संदेह के आधार पर पकड़ा, जिन्होने पूछताछ में अपना नाम विमल पुत्र रामबाबू निवासी सीविल लाईन थाना आदर्श कालोनी मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र- 20 वर्ष व्यवसाय- पढाई बीए,पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र हरविन्द्र सिंह निवासी वर्ष निवासी सीविल लाईन आदर्श कालोनी मुरादाबाद उम्र-26 वर्ष व्यवसाय- इलैक्ट्रोनिक का कार्य बताया तथा दोनो अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध स्मैक (मार्फिन) क्रमश: पुष्पेन्द्र उपरोक्त से 4 पैकेट के अन्दर 224 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) व विमल उपरोक्त के कब्जे से 5 पैकेट के अन्दर 280 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) मय एक डिजीटल तराजू बरामद हुई। दोनो अभियुक्तों को मौके गिरफ्तार कर थाने लाया गया। प्राथमिक पूछताछ में दोनो अभियुक्तों द्वारा उपरोक्त 504 ग्राम अवैध स्मैक (मार्फिन) को जिला बरेली से लाकर देहरादून में स्थानीय पैडलर्स को डिलीवर करने हेतु आना बताया गया। अभियुक्तगणो द्वारा जनपद बरेली से देहरादून में भारी मात्रा में अवैध स्मैक (मार्फिन) का व्यापार किया जा रहा है, जिनके सम्बन्ध में उनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तो को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम में श्री अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।, श्री प्रदीप विष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर देहरादून ,0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी कोतवाली पटेलनगर,उ0नि0 नीरज कुमार चौधरी, कोतवाली पटेलनगर देहरादून, उ0नि0 सुरेश कुमार, कोतवाली पटेलनगर देहरादून, का0 559 योगेश कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून,का0 254 राकेश विष्ट कोतवाली पटेलनगर देहरादून,का0 652 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर देहरादून,का0 1462 आशीष राठी कोतवाली पटेलनगर,का0 307 चमन कोतवाली पटेलनगर, का0 565 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर थे।