लखनऊ।एजेंसी।बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने एक ट्वीट में कहा, “जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी घटनाओं व जवानों की शहादत को लेकर पूरा देश बहुत ज्यादा चिन्तित व दुःखी है लेकिन इसकी आड़ में बीजेपी व खासकर पीएम श्री मोदी जिस प्रकार से अपनी सरकार की कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने की कोशिशों में लगे हैं वह आमजनता से छिपा हुआ नहीं है.”
मायावती इस मामले चिंता जताते हुए कहा कि सुरक्षा और सम्मान के मामले में देश को दीर्घकालीन मजबूत विश्वसनीय नीति बनाने की जरूरत है. भारतीय वायुसेना के पायलट एवं विंग कमाण्डर अभिनन्दन वर्धमान की पाकिस्तानी कब्जे से सकुशल वतन वापसी पर देश के लोगों में संतोष एवं खुशी का उल्लेख करते हुये मायावती ने कहा कि भारत की सुरक्षा और सम्मान के मामले में देश को दीर्घकालीन मजबूत विश्वसनीय नीति बनाने की जरूरत है.
मायावती ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की गतिविधियों, चुनावी तैयारियों एवं सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को मजबूत बनाने के सम्बन्ध में निरंतर प्रयासों के साथ-साथ बसपा-सपा गठबंधन की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने लोकसभा चुनाव की फूलप्रूफ तैयारियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी दिये.
बसपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस विशेष बैठक में पुलवामा आतंकी घटना में शहीद हुये सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही, इस प्रकार की घटनाओं में शहीद होने वाले प्रदेशवासी जवानों के परिवार के लोगों को हर सहयोग करने की भी अपील की गयी.
मायावती ने पार्टी के लोगों से आह्वान किया कि वे शहीदों के परिवारों का यथासंभव दुःख-दर्द बांटते रहने का प्रयास करें क्योंकि आमतौर पर यही देखा गया है कि सरकारें केवल रस्म अदायगी करती हैं और समय बीतने के साथ-साथ उन्हें उनके हाल पर बेसहारा छोड़ दिया जाता है.
मायावती ने कहा कि देश को अपनी रक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान के मामले में पूरी मुस्तैदी के साथ ठोस तैयारी करने की जरुरत है, ताकि कोई भी देश ना तो भारत की अनदेखी कर सके और ना ही कभी आँख दिखाने की हिम्मत कर सके.