विकासनगर। बंकिम मैमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन उत्तराखंड आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कोविड -19 में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा का वितरण जारी।फाउंडेशन ने उत्तराखण्ड पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड कार्यालय हरबर्टपुर में डॉ पंकज गौतम (सत्या होम्योपैथिक क्लिनिक, कैनाल रोड, हरबर्टपुर ) के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुचारु रखने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे यूपीसीएल कर्मियों एसडीओ अश्विनी कुमार, जेई आशीष चौधरी, राजीव राघव, नरेश कुमार ,वरुणा रानी क तथा हरबर्टपुर पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों को निशुल्क रूप से दवा वितरित की।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सरंक्षक कांग्रेसी नेता नवप्रभात ने कहा कि कि क्षेत्र में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इससे बचने के लिए जनता को अपना इम्यून सिस्टम मजबूत करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सहित तमाम नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने कोरोना से बचाव के लिए क्षेत्र में जगह जगह थर्मल स्केनिंग कैम्प्स और धर्मस्थलों में हैण्डफ्री सेनेटाइजिंग मशीनें इसी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत लगवाई हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि अब जनता को कोविड -19 से बचाने के लिए उनके द्वारा निशुल्क दवा वितरण करा कर जनता के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है. भविष्य में और कैंप भी लगाए जायेंगे।
यूपीसीएल कर्मियों ने विद्युत व्यवस्था को सुचारु रख कर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और इसी प्रकार पुलिस कर्मियों की भूमिका भी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। ऎसे में उनके और उनके परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर किया जाए, ये जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रियंका राजीव सेना के महासचिव भास्कर चुग उपस्थित थे।