विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी उत्तरकाशी।हर घर नल ,हर घर जल उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने यमुनोत्री विधायक श्री केदार सिंह रावत एवं अधिशासी अभियंता जल संस्थान के साथ बैठक कर चिन्यालीसौड़ पेयजल योजना की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता के आधार पर वर्ष 2020 में चिन्यालीसौड़ की बड़ी आबादी के लिए पेयजल योजना बनाने की घोषणा की थी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुरूप चिन्यालीसौड़ पेयजल योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाय ताकि वहां की जनता को इसका लाभ समय से मिल सकें।
यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि चिन्यालीसौड़ पेयजल योजना को लेकर काफी समय से लोगों की मांग थी। पेयजल योजना बनने से यहां की जनता को इसका लाभ मिलेगा। इस हेतु उन्होंने अधिशासी अभियंता को पेयजल योजना को तत्काल प्रारंभ करते हुए धरातलीय स्वरूप देने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही विधायक 28 अगस्त को कार्यदायी संस्था के साथ पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।