एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोडा में प्रारम्भ किये जा रहे सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम में तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाय :कर्नाटक

Spread the love

अल्मोड़ा।पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.बिट्टू कर्नाटक ने महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित कर एस.एस.जे.विश्वविद्यालय अल्मोडा में बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर में सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम प्रारम्भ पर रोक लगाने की मांग की।

उन्होंने पत्र के माध्यम से राज्यपाल को जानकारी देते हुए जानकारी दी कि एस.एस.जे.विश्वविद्यालय अल्मोडा में बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर में सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है । जो कि छात्र-छात्राओं से केवल पैसा लूटने का माध्यम मात्र है । इसके गम्भीर दुष्परिणामों को देखते हुये विगत वर्ष विद्या परिषद एवं कार्य परिषद की मांग के आधार पर कुलपति के आदेशों के तहत बी.एस.सी. में सेल्फ फाइनेंस को समाप्त कर दिया गया था । पुनः इस वर्ष बी.एस.सी. में सेल्फ फाइनेंस को लागू करके विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षा का व्यवसायीकरण करने का कार्य किया जा रहा है । जो पाठ्यक्रम नियमित मोड में परिसर में पूर्व से संचालित हो रहे हैं उन्हीं पाठ्यक्रमों कोे साथ-साथ स्ववित्त पोषित मोड में चलाया जाना उत्तराखण्ड शासन के शासनादेशों के भी अनुरूप नहीं है ।

श्री कर्नाटक ने पत्र के माध्यम महामहिम से कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के निर्धन छात्र-छात्राओं को सस्ती एवं अच्छी शिक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से बने विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस के नाम पर विद्यार्थियों से पैसा लूटने के बजाय सरकार को अधिक संसाधन उपलब्ध कराकर नियमित पाठ्यक्रम में सीटों को बढा कर छात्रों के हित में फैसला लेना चाहिये । उनके द्वारा यह भी अवगत कराना है कि गत वर्ष नियमित पाठ्यक्रम में बीएससी के अन्तर्गत कुल 393 छात्र/छात्राओं को प्रवेश दिया गया था जबकि इस वर्ष सोची समझी रणनीति के अन्तर्गत न्यूनतम सीटें रखी गयी और मात्र 232 छात्रों को ही प्रवेश दिया गया है । ताकि प्रवेश न मिलने से परेशान छात्रों को सेल्फ फाइनेंस में प्रवेश लेने हेतु मजबूर होना पडे । जिससे स्पष्ट है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सेल्फ फाइनेंस खोलने हेतु एक षडयन्त्र रचा जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि गत वर्षो में परिसर में संचालित बीएससी सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम के संचालन में कई धांधलियां हुई जिसकी शिकायत छात्रों द्वारा की गयी थी । इन धांधलियों के जांच के आदेश हुये थे किन्तु आज तक जांच के परिणाम सामने नहीं आये । विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी सेल्फ फाइनेंस की पूर्व की लगभग साठ लाख रूपये की धनराशि परिसर के पास अवशेष बची हुई है जिसे आवश्यकतानुसार छात्र हित में लगाकर नियमित पाठ्यक्रम में सीटें बढायी जानी चाहिये ताकि प्रवेश से वंचित छात्र/छात्रायें लाभान्वित हो सकें ।

श्री कर्नाटक ने महामहिम से मांग की कि उक्त प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर छात्र हित में उचित निर्णय लिया जाय,नियमित पाठ्यक्रम में सीटें बढाई जायं तथा उच्च शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगायी जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बी एल ओ की नियुक्ति की गयी है: धीराज गर्ब्याल

Spread the love रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल। नैनीताल । जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आगामी 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर जनपद की 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-लालकुऑ, 57- भीमताल, 58-नैनीताल, (अ.जा) 59-हल्द्वानी, 60-कालाढूंगी तथा 61- रामनगर की फोटायुक्त विधानसभा […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279