मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा नववर्ष के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

देहरादून।देवभूमि खबर। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा नववर्ष के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी सदस्यों ने साथ मिलकर नव वर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नव वर्ष हमारे लिए एक कैलेंडर रूपी नव वर्ष नहीं है बल्कि यह हमारे जीवन में नए प्रकार के आयाम लेकर आता है। मानवधिकार एवं समाजिक न्याय संगठन के सभी सदस्यों को इस नव वर्ष की मेला पर बधाई देता हूं और जैसे आप प्रत्येक वर्ष की भांति कार्य कर रहे हैं इस वर्ष भी आप कुछ नए कार्य करेंगे और आपके जीवन में जो उपयोगी कार्य होंगे उनको आप लोग अपनी मेहनत और प्रयास से प्रस्तुत करेंगे।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन के कार्यों को पूरा करने के लिए हमें हौसले और आत्मविश्वास की जरूरत होती है। अगर हौसले और आत्मविश्वास पर हम लोग कार्य करेंगे तो जीवन में कोई भी चुनौती हो उसका हम सामना करेंगे और लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे। लक्ष्य को उत्सव के साथ पूरा करेंगे। नववर्ष पर हम और अच्छा करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने नए साल का पर सभी सदस्यों का स्वागत किया और बताया लक्ष्य को पूरा करने के लिए नव वर्ष में आप लोगों को आत्मविश्वास और उत्साह के साथ कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। मेरा सभी से इस नववर्ष की बेला पर सहयोग की अपील रहेगी कि आप लोग स्वयं को सकारात्मक महसूस कर सकते हैं। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लछु गुप्ता, सुनील जैन, कुलदीप विनायक, पी एल सेठ, रेखा निगम, शिखा थापा, राहुल चैहान, एसके छाबड़ा, एम एस जैन, वीना जैन, राकेश जैन, पीएल सेठ, विशंभर नाथ बजाज, अरुणा चावला, रेखा निगम, आरडी अग्रवाल, शिखा थापा, सचिन कुमार, एमके जैन आदि लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम त्रिवेंद्र 3 साल के कार्यकाल में 2-3 हजार युवाओं को दे पाए रोजगारः रघुनाथ सिंह नेगी

Spread the loveविकासनगर।देवभूमि खबर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अनुभवहीनता, ब्यूरोक्रेसी पर ढीली पकड़ एवं घोर लापरवाही के कारण प्रदेश में अब तक इनके लगभग 3 साल के कार्यकाल में मात्र दो-तीन हजार लोगों […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279