मोर्चा ने उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में किया प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर।देवभूमि खबर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उपनल कर्मियों के नियमितीकरण आदि मामलों ने उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालना कराये जाने एवं सर्वोच्च न्यायालय में योजित एस0एल0पी0 वापस लिये जाने को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से इस संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।

नेगी ने कहा कि प्रदेश के भिन्न-भिन्न विभागों में उपनल (उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम) के माध्यम से प्रायोजितध्कार्योजित कर्मचारियों के मामले में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 12.11.2018 को जनहित याचिका सं0 116ध्2018 में सरकार को इन कर्मचारियों को नियमित करने, जी0एस0टी0 व सर्विस टैक्स आदि न काटने के निर्देश दिये थे, लेकिन सरकार को ये नागवार गुजरा तथा सरकार द्वारा उक्त आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में एस0एल0पी0 दाखिल की गयी। मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उक्त आदेश पर दिनांक 01.02.2019 को रोक लगा दी गयी है तथा नोटिस जारी किये गये हैं। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उक्त कर्मचारियों को कार्य करते-करते लगभग 10-12 वर्ष बीत गये हैं तथा कई कर्मचारी 5-10 वर्षों से अपनी सेवायें बहुत कम वेतन में विभागों को दे रहे हैं। उक्त कर्मचारियों की संख्या लगभग 20911 है। उक्त कर्मचारी इस उम्मीद पर इतने कम वेतन में इसलिए सेवायें दे रहे हैं कि भविष्य में इनको नियमित कर दिया जायेगा, लेकिन सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो गया है। हैरानी की बात यह है कि विभागों में जहाॅं एक ओर सरकारी कर्मचारी 60-70 हजार रूपये वेतन लेकर कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उपनल के कर्मचारी मात्र 8-10 हजार रूपये में वही कार्य कर रहे हैं। नेगी ने कहा कि वर्तमान व पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लगभग 20911 कर्मचारियों को प्रायोजित किया गया है। सरकार की कोई स्पष्ट नीति न होने के कारण उपनल द्वारा कायदे-कानून का ढंग से पालन नहीं किया गया, जिस कारण इनके नियमितीकरण आदि मामलों में रोड़ा अटकाया जा रहा है। सरकार कोई बीच का रास्ता निकालकर इनका भविष्य सुरक्षित कर सकती थी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।
प्रदर्शन व घेराव में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार, मौ0 असद, फतेह आलिम, मौ0 गालिब, विनोद गोस्वामी, प्रवीण शर्मा पीन्नी, सुमन प्रधान, सुशील भारद्वाज, अनिल तोमर, जाॅनी गुलेरिया, रवि गुलेरिया, रियासत अली, प्रदीप कुमार, अंकुर चैरसिया, मौ0 नसीम, मौ0 आसिफ, जयपाल सिंह, विक्रमपाल, मनोज चैहान, इसरार अहमद, गय्यूर, टीकाराम उनियाल, भीम सिंह बिष्ट, गौर सिंह चैहान, सन्दीप ध्यानी, गुरविन्दर सिंह, एम0 अन्सारी, सचिन कुमार, मामराज, खालिद अन्सारी, जाबिर हसन, के0पी0 सक्सेना, पारितोष सरकार, रैहबर अली, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वच्छ भारत मिशन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्पना को साकार किया है:स्वामी चिदानन्द

Spread the loveऋषिकेश।देवभूमि खबर। परमार्थ निकेतन में तीन दिवसीय ’लीव नो वन बिहाइंड वैश्विक शिखर सम्मेलन’ का समापन हुआ इस अवसर पर छः धर्मो के धर्मगुरूओं यथा हिन्दू धर्म, बौद्ध धर्म, सिख धर्म और जैन धर्म, इस्लाम धर्म और क्रिश्चियन धर्म ने सहभाग किया। इस शिखर सम्मेलन में देश के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279