डोईवाला और रानीपोखरी पुलिस ने राह चलते लोगों को लिफ्ट देने के बहाने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून । थाना डोईवालाऔर रानीपोखरी पुलिस ने राह चलते लोगों को लिफ्ट देने के बहाने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए।

मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 07 अक्टूबर को वादी लोकेन्द्र कुमार पुत्र चेतराम सिंह निवासी ग्राम पित्थापुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा थाना डोईवाला पर आकर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं कल 06 अक्टूबर की रात्रि बिजनौर से देहरादून के लिए चला था । जब मैं हरिद्वार पहुंचा और स्टेशन के बाहर बस का इंतजार करने लगा तो मुझे एक व्यक्ति ग्रे कलर की आई 20 कार नं0 DL7CP-3906 के साथ मिला और कहने लगा कि मैं देहरादून जा रहा हूं , अगर तुम मुझे बस का किराया दे दो तो मैं तुम्हें देहरादून छोड दूँगा। उस कार में देहरादून जाने वाली एक सवारी पहले से ही बैठी थी, मैं भी उस कार में बैठ गया। जब हम लालतप्पड से करीब 02 किमी आगे चले तो चालक ने हाईवे से लिंक रोड की तरफ मोड लिया और कहने लगा कि मुझे गांव से कुछ सामान लेना है, जब हम कुछ दूर आगे चले तो एकांत में ड्राईवर ने गाडी रोक दी और पीछे की सीट पर सवारी के रुप में बैठे व्यक्ति ने पिस्टलनुमा हथियार निकालकर मेरे सिर पर वार किया जिससे मेरे सिर पर चोट भी आई । उक्त व्यक्ति ने मेरी जेब से 600/- रूपये व एटीएम कार्ड निकाल लिया और चालक ने मेरा मोबाईल और बैग भी छीन लिया और मुझे एकांत में छोडकर भाग गये। मैं काफी डर गया था और सीधे देहरादून चले गया, क्योंकि वह लोग मुझे जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस सूचना पर थाना डोईवाला में मु0अ0सं0 362/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।
उच्चाधिकारियों को जब उक्त घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तो ज्ञात हुआ कि थाना रानीपोखरी में भी वादिनी बबीता पंवार निवासी भट्ट नगरी खाला रानीपोखरी के साथ भी दिनांक 06/10/22 की रात्रि में एक प्राईवेट कम्पनी से काम के बाद घर लौटने के दौरान भानियावाला तिराहा पर DL नं0 की एक कार मैं बैठे एक ड्राईवर और एक सवारी द्वारा रानीपोखरी के लिए लिफ्ट देने के बहाने रास्ते में पिस्टल निकालकर वादिनी के सिर पर चोट मारकर और भय दिखाकर उसका सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन, एटीएम कार्ड व 150/- रूपये छीन लिये । इस दौरान वादिनी ने अपने बचाव के लिए पीछे बैठे अभियुक्त के हाथ में दांत से काटा और किसी तरह छूटकर अपने घर लौटकर पहुंची। इस सम्बन्ध में थाना रानीपोखरी पर दिनांक 07/10/22 को मु0अ0सं0 48/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ है । अपराध की गम्भीरता को देखकर उच्चाधिकारियों द्वारा दोनों घटना के पीडितों से बातचीत की गई तो दोनों घटनाएं एक ही दिन, एक ही तरीके, एक ही कार व समान अभियुक्तों द्वारा कारित होने की पुष्टि हुई।
इस जघन्य अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थाना डोईवाला व रानीपोखरी की 04 टीमों का गठन किया गया तथा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित टीमों को अलग-अलग टास्क देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उच्चाधिकारीगणों द्वारा गठित विभिन्न टीमों को अलग-अलग टास्किंग दी गयी, अनावरण मे लगी टीमो द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुये दिनांक 08/10/22 को घटना में शामिल दो अभियुक्तो को (1) मनीष रावत पुत्र सुरेन्द्र सिह रावत निवासी वर्तमान पता C/O रामचन्द्र चौधरी लोअर तुनवाला रामपुर रोड थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 25 वर्ष स्थानी निवासी ग्राम चोपडाकोट थाना थलीसैण पौडी गढवाल (2) इन्द्रजीत सिंह बाजवा पुत्र गुरदीप सिह बांजवा वर्तमान निवासी एकता विहार कालोनी म0न0- 172 मोहक्मपुर थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून स्थानी पता – सैक्टर- 4 A-24 हरगोविन्द बिहार रोहणी थाना रोहणी सेक्टर -05 दिल्ली उम्र- 35 वर्ष को थाना डोईवाला में थानो रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

नाम पता अभियुक्तगण –

(1) मनीष रावत पुत्र सुरेन्द्र सिह रावत निवासी वर्तमान पता C/O रामचन्द्र चौधरी लोअर तुनवाला रामपुर रोड थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 25 वर्ष स्थानी निवासी ग्राम चोपडाकोट थाना थलीसैण पौडी गढवाल ।
(2) इन्द्रजीत सिंह बाजवा पुत्र गुरदीप सिह बांजवा वर्तमान निवासी एकता विहार कालोनी म0न0- 172 मोहक्मपुर थाना नेहरूकालोनी जनपद देहरादून स्थानी पता – सैक्टर- 4 A-24 हरगोविन्द बिहार रोहणी थाना रोहणी सेक्टर -05 दिल्ली उम्र- 35 वर्ष

बरामदगी का विवरण

1- एक एयर गन
2- घटनाओं में लूटे गए दो मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनियों के
3- ₹ 750 नगद (लूट की घटनाओं से प्राप्त)
4- 02 एटीएम कार्ड

आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0स0- 362/2022 धारा 394/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला जनपद देहरादून ।
2- मु0अ0स0- 48/2022 धारा 392/411 भादवि चालानी थाना – रानीपोखरी जनपद देहरादून ।

पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला:-

01- श्री राजेश साह, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02- उ0नि0 उत्तम रमोला
03- उ.नि. विकेन्द्र कुमार
04- का0 66 शशिकान्त
05- का0 212 सुनित
06- का0 1645 सचिन राणा
07- का. प्रवीन सिन्धु

थाना रानीपोखरी :-

1- श्री शिशुपाल सिंह राणा, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- उ0नि0 विक्रम सिंह नेगी
3- कानि0 दिनेश दिलवाल
4- कानि0 सुनील कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोमवार को भी बंद रहेंगे जनपद के स्कूल

Spread the love रिपोर्ट ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास के अलावा पूरे जनपद में लगातार जारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्र में रहेगा 10 अक्टूबर (सोमवार)का अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने 10 अक्टूबर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279